मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन रहा भारतीय गेंदबाजों के नाम, डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने किया प्रभावित..
पहले टेस्ट में करारी हार और फिर कप्तान कोहली की अनुपस्थिति में जब दूसरे टेस्ट में रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया उतरी तो दबाव पहले से ज्यादा था। लेकिन जस्प्रीत बुमराह ने शुरूआती झटके के रूप में बर्न्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज कर इस दबाव को थोड़ा कम कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी ठीक से संभली भी नहीं थी कि 35 के स्कोर पर उसने अपना दूसरा विकेट मैथ्यू वेड के रूप में खो दिया, जिन्हें रवि चंद्रण अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन ने बिना वक्त गंवाए शुन्य के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया, उन्होंने पहले रंग में दिख रहे लबुशाने को और फिर कैमरॉन ग्रीन को आउट कर मैच में भारत की पकड़ को मजबूत बना दिया। उसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया और उनकी पहली पारी 195 रनों के स्कोर पर खत्म हो गई। जस्प्रीत बुमराह ने 4, रवि चंद्रण अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज से 2 विकेट लिया। भारतीय टीम जब मैच के आखिरी क्षणों में बल्लेबाजी करने उतरी तो ...