वनडे और टी20 में टीम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे ऑस्ट्रेलिया के ये धूरंधर..

 27 नवंबर से शुरू हो रहे 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। फिलहाल केवल वनडे और टी20 टीम की घोषणा ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने की है।

टीम की कमान एरॉन फिंच को सौंपी गई है, जबकि नए नाम के रूप में केमरॉन ग्रीन को पहली बार टीम में जगह दी गई है। ग्रीन एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने के कारण टीम में मोइसेस हेनरिक्स की वापसी हुई है। मिचेल मार्श को टीम में जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें कि मिचेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे। मेडिकल स्टाफ की सलाह के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और संभव है कि वो ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के साथ क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे।

इसलिए उनकी जगह मोइसेस हेनरिक्स और केमरॉन ग्रीन को मौका दिया गया है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। जल्द ही टेस्ट टीम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

टीम इस प्रकार है-

एरॉन फिंच (कप्तान)

सीन एबॉट

एश्टन अगार

एलेक्स केरी (विकेटकीपर)

पैट कमिंस (उप-कप्तान)

कैमरॉन ग्रीन

जॉश हेज़लवुड

मोइसेस हेनरिक्स

मार्नस लाबुसाने

ग्लेन मैक्सवेल

डैनियल सैम्स

केन रिचर्डसन

स्टीवन स्मिथ

मिशेल स्टार्क

मार्कस स्टोइनिस

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)

डेविड वार्नर

एडम ज़म्पा

Comments

Popular posts from this blog

बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज