टीम इंडिया के सेलेक्शन पर क्यों मचा है बवाल?

टीम इंडिया का सेलेक्शन हो और किसी तरह का विवाद न हो ऐसा कभी नहीं हुआ है। लेकिन इस बार विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, जिसमें सुनिल गावस्कर, रवि शास्त्री और हरभजन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठाया है।

पहला बड़ा विवाद टीम इंडिया के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले रोहित शर्मा को लेकर है, जिन्हें किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया है और केएल राहुल को उपकप्तान के तौर पर जगह दी गई है। 

रोहित को शामिल न करने का कारण सेलेक्टर्स ने उनकी इंजरी को बताया है जोकि सही भी है, क्योंकि रोहित शर्मा फिलहाल इंजरी के कारण मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं।

लेकिन सवाल ये उठता है कि अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक महीने का वक्त बचा है, क्या रोहित की चोट इतनी गंभीर है कि वो एक महीने में रिकवर नहीं कर पाएंगे।

सवाल और भी गहरा तब हो जाता है जब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। इसको लेकर महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने भी सवाल उठाए हैं कि यदि रोहित वास्तव में इंजर्ड हैं तो मुंबई इंडियंस इस बारे में क्यों नहीं लोगों से जानकारी साझा कर रही है।

दूसरा विवाद भी बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ है जहां टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच सवाल उठा रहे हैं। ये सवाल सुर्यकुमार यादव के समर्थन में है क्योंकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है।

हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सुर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह पाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी सुर्यकुमार यादव को संयम रखने की सलाह दी है। दरअसल सुर्यकुमार ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है, फिलहाल आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने 12 मैच में 362 रन बनाए हैं।

पहले भी सेलेक्टर्स पर ऐसे आऱोप लगते रहे हैं। वर्ल्ड कप की टीम में अंबाती रायुडू का नाम न होने पर भी सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन इन सब के बीच सबसे जरूरी बात ये है कि सेलेक्टर्स को खिलाड़ियों का चयन करते वक्त हर पहलू पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आखिरकार सबसे जरूरी उद्देशय क्रिकेट में टीम का अच्छा प्रदर्शन होना चाहिए उसके अलावा कुछ नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज