बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज
एक शो आया करता था,
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज लेकिन इस शो का असली विनर तो बीसीसीआई ही लगता है.
इंग्लैंड और भारत के बीच जब से पाचवां टेस्ट मैच कैंसिल किया गया है तब से क्रिकेट
एक्सपर्ट्स में खासी नाराजगी देखी जा रही है.
हालांकि बीसीसीआई ने
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर इस टेस्ट मैच को किसी और तारीख पर कराने का
भरोसा जरूर दिया है बावजूद इसके तमाम तरह की प्रक्रियाएं आ रही है.
इंग्लैंड के पूर्व
कप्तान माइकल वॉन ने तो सीधे-सीधे इसे आईपीएल से जोड़ दिया है. इसके पीछे उन्होंने
ये दलील दी है कि यूएई जहां आईपीएल होने वाला है वहां एक हफ्ते के क्वारंटाईन का
नियम है. इसलिए कम दिन होने के कारण टेस्ट मैच को आईपीएल की भेंट चढ़ा दिया गया.
लेकिन इस आशंका को
मजबूत आधार तब मिला जब इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड
मलान ने आईपीएल से नाम वापस लेने का फैसला किया. वरिष्ठ पत्रकार और कॉमेंटेटर अयाज
मेमन ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कहीं ये टेस्ट मैच के कैंसिल होने का बदला तो
नहीं.
बीसीसीआई का दोहरा
रवैय्या
आपको बता दें कि
टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता और खत्म हो जाने की आशंका ने आईसीसी को वर्ल्ड
टेस्ट चैंपियनशिप आयोजित करने की पहल की थी. इसकी शुरुआत 20 जून 2018 को हुई थी.
इस चैंपियनशिप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड था.
लेकिन अब अगर ऐसी
आशंका जताई जा रही है कि आईपीएल के कारण टेस्ट कैंसिल किया गया है जिसके पीछे कई
वाजिब कारण भी नजर आ रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है.
खेल प्रेमियों को यह
विचार करना होगा कि क्या आईपीएल टेस्ट क्रिकेट से बड़ा है अगर हां तो फिर क्या
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अनुशंसा का कोई मतलब नहीं है.
आईपीएल की डेट को आगे बढ़ाना चाहिए था बीसीसीआई को तब टेस्ट मैच कैंसल नहीं करना पड़ता.
ReplyDelete