बॉलीवुड के वो डायरेक्टर जिन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया
बॉलीवुड में एक्टिंग सबको रास नहीं आती है। ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्हें लांच तो बड़े धूमधाम से किया गया लेकिन वो अपनी अदाकारी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस कड़ी में बॉलीवुड के कई डायरेक्टरों ने भी अपने हाथ आजमाए और लोगों ने उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया। वर्तमान समय में इस कड़ी में बिहार के रहने वाले मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा का नाम सबसे पहले आता है। मृत्युदंड, अपहरण, सत्याग्रह, आरक्षण और गंगाजल जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले प्रकाश झा ने जब अपने हाथ एक्टिंग में आजमाए तो यहां भी लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला। उन्होंंने गंगाजल-2 में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में जान डाल दिया। उनका उस फिल्म में महिला एसपी प्रियंका चोपड़ा को मैडम सर कहना लोगों को इतना पसंद आया कि उसके बाद महिला ऑफिसर को मैडम सर कहने का मानो एक ट्रैंड बन गया। इसके अलावा सांड की आंख में ताऊ जी के किरदार में भी प्रकाश झा ने लोगों को खूब आकर्षित किया। कई शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग कर चुके प्रकाश फिलहाल फिल्म मंटो की साइकिल को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसे 25वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। इस कड़ी ...