सचिन तेंदुलकर को कितने करीब से जानते हैं आप?
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में न जाने कितनी कहानियां लोगों ने सुनी और पढ़ी होगी लेकिन उनके जीवन के कुछ पहलू ऐसे हैं जो हमेशा उनके फैंस को प्रेरणा से भर देंगे और इस बात पर मुहर लगा देंगे कि आखिर सचिन क्यों बन गए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ? क्यों उनके बारे में कहा जाने लगा कि वो जब बैटिंग करते हैं तो आप कोई भी गलती कर सकते हैं क्योंकि भगवान उस वक्त सचिन की बैटिंग देख रहे होते हैं. आइए जानते हैं सचिन के जीवन के कुछ ऐसे ही मजेदार किस्से जिसने सचिन को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर बनाया. सचिन के पिता संगीतकार सचिनदेव वर्मन के बहुत बड़े फैन थे उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने बेच सचिव का नाम रखा था. सचिन का बल्लेबाजी औसत अपने देश की तुलना में विदेशी दौरे पर बेहतर रहा जो उनकी काबिलियत दर्शााता है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन केवल एक बार स्टंपिंग का शिकार हुए थे , तब गेंदबाज थे, इंग्लैंड के एश्ले जाइल्स. भारतीय क्रिकेट के पर्याय बन चुके महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला स्टंप सचिन की गेंदबाजी...