छुट्टी का एक ऐसा दिन जिसे 3 सुपर ओवर वाले आईपीएल के मैच ने ऐतिहासिक बना दिया

रविवार, 18 अक्टूवर का दिन आईपीएल इतिहास का सबसे मनोरंजक दिन तब बन गया जब एक ही दिन में लोगों को तीन-तीन सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के बीच अबू धाबी में जबकि दूसरा मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया।

ये दोनों मुकाबले भले ही दो अलग-अलग जगह खेले गए हो, लेकिन दोनों मुकाबले में एक चीज कॉमन था और वो था सुपर ओवर। दोनों ही मैचों का रिजल्ट सुपर ओवर से ही निकला और एक में तो दो-दो सुपर ओवर हुए जो आईपीएल इतिहास में शायद पहली बार हुआ और उम्मीद नहीं है कि इसे दोहराया जा सकेगा।

बात सबसे पहले हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए पहले सुपर ओवर की कर लेते हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 5 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया जोकि अबू धाबी की विकेट पर एक फाइटिंग टोटल कहा जा सकता है। लेकिन वॉर्नर की 47, बेयर्सटो की 36 रन की पारी और आखिर में अब्दुल समद के 23 रनों की तेज पारी ने मुकाबले को टाई करा दिया।



पहले सुपर ओवर का रोमांच-

गेंद कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्गूयसन के पास थी, जो अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

सुपर ओवर के पहले ही गेंद पर फर्गूयसन ने एस सटीक यॉर्कर पर डेविड वॉर्नर को क्लिन बोल्ड कर चलता किया। दूसरे गेंद पर अब्दुल समद ने 2 रन लिए और तीसरी गेंद पर समद बोल्ड हो गए और इस तरह हैदराबाद सुपर ओवर में 2 रन ही बना पाई, जिसे कोलकाता ने आसानी से हासिल कर लिया।

मैच नंबर 2- जीत के लिए 177 रनों का पीछा करते हुए पंजाब के लिए सब कुछ सही था, लेकिन 19वें ओवर में जस्प्रीत बुमराह ने केएल राहुल का आउट कर पंजाब से मैच दूर कर दिया और आखिरी ओवर में जरूरी 9 रन के बदले पंजाब 8 रन ही बना पाया और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में मुंबई की टीम हमेशा बुमराह की वजह से फेवरेट होती है और हुआ भी वही।

दूसरे सुपर ओवर का रोमांच-

गेंद बुमराह के हाथ में और सामने शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और निकोलर पूरन, पहली गेंद पर राहुल ने 1 रन लिया और दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए पूरन आउट हो गए। तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर राहुल ने क्रमश: 1,1 और 2 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस तरह मुंबई को जीत के लिए 6 रन बनाने थे जो रोहित शर्मा और डिकॉक के लिए मुश्किल नहीं था। लेकिन उसे मुश्किल बनाया पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने और एक बार फिर से मुकाबला टाई हो गया।

तीसरे सुपर ओवर का रोमांच-

चूंकी जो गेंदबाज पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुके हैं वो दूसरे सुपर ओवर में नहीं कर सकते इसलिए इस बार गेंद थी पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के पास और सामने थे हार्दिक पांड्या और कायरॉन पोलार्ड।

पहली गेंद पर पोलार्ड ने 1 रन बनाया, दूसरी गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया और फिर तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने कवर्स पर चौंका लगा कर पंजाब को दबाव में ला दिया। पांचवी गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में पांड्या रन आउट हो गए।

लेकिन आखिरी गेंद पर जो हुआ शायद उसने पंजाब के खेमे में एक नई जान फूंक दी। दरअसल आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने करारा स्ट्रोक लगाया, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़ें मयंक अग्रवाल ने गजब की फिल्डिंग की और 6 रन को 2 रन में बदल दिया।

इस तरह पंजाब को जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन राहत की बात ये थी कि इस बार मुंबई की तरफ से बुमराह गेंदबाजी नहीं कर सकते थे।

इस बार मुंबई की तरफ से गेंद ट्रेंट बोल्ट के पास थी और सामने थे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, गेल ने पहली ही गेंद पर 6 लगाकर अपने इरादे बता दिए। दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के बाद स्ट्राइक मयंक अग्रवाल के पास थी और मयंक ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया।

इस जीत के साथ पंजाब की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आईपीएल के मैच आगे भी हैं और होंगे लेकिन 18 अक्टूवर 2020 का दिन आईपीएल इतिहास में भुलाए नहीं भुलेगा।

 

Comments

Popular posts from this blog

बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज