Posts

Showing posts from September, 2021

सचिन तेंदुलकर को कितने करीब से जानते हैं आप?

Image
   क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में न जाने कितनी कहानियां  लोगों ने सुनी और पढ़ी होगी लेकिन उनके जीवन के कुछ पहलू ऐसे हैं जो हमेशा उनके फैंस को प्रेरणा से भर देंगे और इस बात पर मुहर लगा देंगे कि आखिर सचिन क्यों बन गए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ?    क्यों उनके बारे में कहा जाने लगा कि वो जब बैटिंग करते हैं तो आप कोई भी गलती कर सकते हैं क्योंकि भगवान उस वक्त सचिन की बैटिंग देख रहे होते हैं. आइए जानते हैं सचिन के जीवन के कुछ ऐसे ही   मजेदार किस्से जिसने सचिन को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर बनाया.   सचिन के पिता संगीतकार सचिनदेव वर्मन के बहुत बड़े फैन थे उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने बेच सचिव का नाम रखा था.   सचिन का बल्लेबाजी औसत अपने देश की तुलना में विदेशी दौरे पर बेहतर रहा जो उनकी काबिलियत दर्शााता है.   टेस्ट क्रिकेट में सचिन केवल एक बार स्टंपिंग का शिकार हुए थे ,  तब गेंदबाज थे, इंग्लैंड के एश्ले जाइल्स.   भारतीय क्रिकेट के पर्याय बन चुके महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला स्टंप सचिन की गेंदबाजी...

बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज

Image
  एक शो आया करता था, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज लेकिन इस शो का असली विनर तो बीसीसीआई ही लगता है. इंग्लैंड और भारत के बीच जब से पाचवां टेस्ट मैच कैंसिल किया गया है तब से क्रिकेट एक्सपर्ट्स में खासी नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर इस टेस्ट मैच को किसी और तारीख पर कराने का भरोसा जरूर दिया है बावजूद इसके तमाम तरह की प्रक्रियाएं आ रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो सीधे-सीधे इसे आईपीएल से जोड़ दिया है. इसके पीछे उन्होंने ये दलील दी है कि यूएई जहां आईपीएल होने वाला है वहां एक हफ्ते के क्वारंटाईन का नियम है. इसलिए कम दिन होने के कारण टेस्ट मैच को आईपीएल की भेंट चढ़ा दिया गया. लेकिन इस आशंका को मजबूत आधार तब मिला जब इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने आईपीएल से नाम वापस लेने का फैसला किया. वरिष्ठ पत्रकार और कॉमेंटेटर अयाज मेमन ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कहीं ये टेस्ट मैच के कैंसिल होने का बदला तो नहीं. बीसीसीआई का दोहरा रवैय्या आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता और खत्म हो जाने की ...