सचिन तेंदुलकर को कितने करीब से जानते हैं आप?

  क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में न जाने कितनी कहानियां लोगों ने सुनी और पढ़ी होगी लेकिन उनके जीवन के कुछ पहलू ऐसे हैं जो हमेशा उनके फैंस को प्रेरणा से भर देंगे और इस बात पर मुहर लगा देंगे कि आखिर सचिन क्यों बन गए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज?



   क्यों उनके बारे में कहा जाने लगा कि वो जब बैटिंग करते हैं तो आप कोई भी गलती कर सकते हैं क्योंकि भगवान उस वक्त सचिन की बैटिंग देख रहे होते हैं. आइए जानते हैं सचिन के जीवन के कुछ ऐसे ही मजेदार किस्से जिसने सचिन को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर बनाया.


    •   सचिन के पिता संगीतकार सचिनदेव वर्मन के बहुत बड़े फैन थे उन्हीं के नाम पर उन्होंने अपने बेच सचिव का नाम रखा था.
    •   सचिन का बल्लेबाजी औसत अपने देश की तुलना में विदेशी दौरे पर बेहतर रहा जो उनकी काबिलियत दर्शााता है.
    •   टेस्ट क्रिकेट में सचिन केवल एक बार स्टंपिंग का शिकार हुए थेतब गेंदबाज थे, इंग्लैंड के एश्ले जाइल्स.
    •   भारतीय क्रिकेट के पर्याय बन चुके महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला स्टंप सचिन की गेंदबाजी पर ही किया था.
    •   सचिन ने टेस्ट मैच में 329 पारियां खेली, लेकिन ऐसा केवल एक बार हीं हुआ जब उन्होंने पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में पारी की शुरुआत की और अपना पहला दोहरा शतक लगाया.
    •   दुनिया के हर देश में अपनी बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों की सबसे बड़ी चुनौती रहे सचिन ने वेस्टइंडीज में कभी भी शतक नहीं लगाया है.
    •   सचिन ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रणजी, ईरानी और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाया है.
    •   वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज लेने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. उन्हें 62 बार मैन ऑफ द मैच और 15 बार मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.
    •   पूरी दुनिया में सचिन के फैन हैं, लेकिन सचिन खुद पीट सम्प्रास, बोरिस बेकर और डिएगो मेरेडोना के फैन हैं.
    •   पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सचिन अपने आइडियल सुनिल गावस्कर के दिए पैड पहनकर उतरे थे. उन्हेें ये पैड गिफ्ट के तौर पर मिले थे.
    •   सचिन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड औऱ पद्म श्री से नवाजा गया है. हालांकि वो भारत रत्न पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्हें भारत रत्न देने के लिए भारत रत्न के श्रेणी में पहली बार खेल को शामिल किया गया था.
    •   सचिन बहुत भारी बैट से बल्लेबाजी करते थे, उनके अलावा केवल लांस क्लूजनर ही इतने भारी बैट से बल्लेबाजी किया करते थे.
    •   सचिन को अपना पहला स्पांसर एनर्जी ड्रिंक बूस्ट के रुप में मिला.
    •   सचिन ऐसे पहले बल्लेबाज बने जो थर्ड अंपायर के निर्णय का शिकार हुए.
    •   फेरारी जैसे कारों के शौकीन सचिन की पहली कार मारुती 800 थी.
    •   1987 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच में सचिन एक बॉल ब्वॉय थे.
    •   सचिन पहले तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन जब वे अपने हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के पास पहुंचे तो उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ आजमाने को कहा और उसके बाद दुनिया को एक स्टार क्रिकेट मिला. 
    •   राज्यसभा में ऩॉमिनेटेड होने वाले वो पहले सक्रिय क्रिकेटर थे.
    •   सचिन अपने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे, उऩ्हें वकार युनिस ने आउट किया था.

Comments

Popular posts from this blog

बीसीसीआई: इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज